Hindi Kahani-2024 - Forests in India Stories
जंगल समाप्त हो गए तो? Forests in India Stories हम लोग जंगल के बारे में लोगो को सिखाते और खुद भी सीखते है! अनुभव की पारडी हमारे जीवन में आती ही रहती है! हम कितना ही किसी - से कह ले की, आज तक मैंने अनुभव लिया ही नहीं! पर असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं रहता! सुबह उठने के बाद से लेके रात के सोने तक हम लोग अनुभव लेते ही रहते है! इसका एक ही मतलब है!
जिस प्रकार हमें बिना कुछ समज में आये हमें अनुभव हो जाता है! उसी प्रकार जंगल भी कुछ समज में आये बिना ही ख़त्म हो रहे है! जंगल में चन्दन और सागो के पेड़ ही दिखाई नहीं देते! क्यों की, चन्दन और साग इन दो लकड़ियों की, विदेशी आयत और उनकी डिमांड। इन दो पेड़ो से मिलने वाला बहुत सा पैसा। इसी लिए रात के अँधेरे में इन पेड़ो को काट के विदेशी बाजारों में बेच दिया जाता है! बाहर के लोग तो हमारे नहीं होते पर अपने लोग ही अपने लोग के पिट में चुरा बोग देते है!
इसी लिए इस दुनिया में इंसानियत रही ही नहीं! पैसा ही सब कुछ है और ओ मुझे किसी भी हाल में चाहिए ! ऐसी इच्छा इंसान की हो गई है! जंगल के कुछ खास पेड़ो की हम देख बाल करते है! पर जो पेड़ सिर्फ लकडिया देते है ! उनकी सुरक्षा हम लोग नहीं करते ऐसा क्यों?
जंगल से हमें क्या मिलता है?
जंगल में ऐसा एक ही पेड़ नहीं जो हमें कुछ देता ना हो। कोई ना कोई पेड़ हमें कुछ ना कुछ दे जाता है! हम लोग जब गांव में देखते है तो गांव की औरते अपनी घर की जरूरते पूरी करने के लिए मिल से लकडिया लेके आती है (Forests in India Stories) और चूल्हे में डाल के सारे घर में धुवा धुवा कर देती है! सुबह के स्वच्छ हवा में जब ये धुवा मिलता है तो हजारो की तादात में लोग बीमार पड़ते है और इससे हवा भी दूषित हो जाती है! में आप लोगो को अपना अनुभव शेयर करता हु! जब में दसवीं कक्षा में था!
जब हम लोग स्कूल जाते थे तब रस्ते पर एक मरियल सा पेड़ था! उसपे सरकारी थपा था इसी इसलिए उसको कोई काटता भी नहीं! पर बारिश के मौसम में उस मरियल पेड़ में जैसे जान आ जाती थी! बारिश के रिमझिम में उसपर हरे पत्तो के अंकुर फूटने लगते थे! इसी लिए जीवन में किसी को भी एक मौका (संधि) जरूर चाहिए! जंगल ये सिर्फ नाम से ही जंगल नहीं रहते तो ओ सच में जंगली रहते है!
जिस प्रकार किसी आदमी के चेहरे पर दाढ़ी और मुच् अच्छी दिखती है! उसी प्रकार पुरा जंगल सभी प्रकार के पेड़ो से अच्छा लगता है! हम आपने जीवन में कितने सारे बेतुके सबजेक्ट को महत्त्व देते है! और जो महत्व पूर्ण रहते है! उनको हम लोग दूर रखते है! पेड़ बहुत ही अनमोल है ! उनसे हमें बहुत फायदा होता है! इस धरती पर जन्म लेते है! छोटे-से बड़े होते है!
बड़े होने के बाद संसार,बिजनेस, बच्चे इन सब में फस जाते है! पर इन सब में हम लोग कुछ महत्व पूर्ण चीजों को भूल रहे है! ये हम लोगो को लगता नहीं क्या? जिस प्रकार धरती हमारे माता-पिता की तरह है! उसी प्रकार जंगल पशु, पक्षी, जंगली जानवरो के माता पिता है! फिर इंसान इन पशु, पक्षियों को उनके माता-पिता से दूर क्यों करते है! जंगल ये मानव जाती को और प्राणी जाती को महत्त्व पूर्ण है! अभी की स्थिति देखते हुए!
मौसम में बदलाव - why change in weather
जंगल पूरी तरह समाप्त हो रहे है! बड़े बड़े शहर होने की, वजह से पेड़ो को लगने के लिए जगह ही नहीं बची! जिधर देखो उधर बिल्डिंग ही बिल्डिंग दिखाई देती है! इस वजह से गर्मी, बारिश और सर्दी के मौसम में बदलाव हो गए ! इसी कारन से बारिश कभी भी कम ज्यादा होती रहती है! पेड़ो की संख्या कम होने की, वजहसे गर्मी हर एक दिन बढ़ रही है! सर्दी के मौसम में जानवर और इंसान मरने लगते है!
मुंबई जैसे शहर में पौधे रस्ते पर कम और घर के कुंडियों में ज्यादा दिखाई देते है! शहरों में लव गार्डन, लॉन्स ये सब दिखाई देते है! पर इस में जंगली जानवर नहीं बल्कि इंसान नाम का जानवर रहता है! शहर में जानवरो को किसी बात की आजादी नहीं! जानवरो के लिए खुला इलाका बहुत ही जरुरी होता है! हम लोग जैसे बिंदास्त कही भी आ जा सकते है! वैसे ही जानवरो को भी यही अधिकार है!
शहर में जानवरो को खुले आम नहीं छोड़ते उनको बंदिस्त ही रखते है! जिस प्रकार हम एक जगह बंदिस्त नहीं रह सकते वैसे ही जानवर एक जगह और बन्दी नहीं रह सकते ! हम लोग अपनी पसंद से कही भी रह सकते है! और कही भी घूम फिर सकते है! वैसे ही जानवरो को यह अधिकार क्यों नहीं? इंसान तो बड़े गर्व से कहता है की, स्वतंत्रता ये मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है! और में ओ लेके ही रहूँगा! इंसान आपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है! पर जानवर अपने अधिकारों के लिए कैसे लढेगा ! जैसे की, हम अपने घर में सुख-शांति से रहते है! और उसी वक़्त कोई अनजान इंसान ने हमको हमारे खुद के घर से निकाल दिया तो...?
यही एक मुद्दा मुझे आप लोगो को समझाना था की, जिस प्रकार हम लोग सहन नहीं कर सकते ! उसी प्रकार जानवर भी अपना घर खो जाने के बाद हमारे परिवारों को नुकसान पहुचाते है! जंगल किसी के मुताबिक नहीं चलता जंगल चलता है सिर्फ और सिर्फ जंगली जानवरो के नियम से। जिस प्रकार हमारे घर में माँ-बाप, भाई-बहन, चाचा-चाची, मौसा-मौसी ये सब होते है! उसी प्रकार जंगल भी उनका घर है। उस जंगल के घर में बाघ, सिंह, हाथी, चील, लगड़बग्घा, कुत्ते, बिल्ली, साप ऐसे बहुतसे जानवर उस परिवार में आते है!
जंगल के फायदे - Benefits of Forest
जिस प्रकार हमारे घर में परिवार का मुखिया होता है! उसका मान-सम्मान करते हुए उसकी हार बात मानते है! उसी प्रकार जानवरो में भी कोई उनका मुखिया हो और ओ उसकी बात मानते हो! जंगल का महत्त्व क्या है ! ये ना उन चोरो पता है ना ही हमारी सरकार को? उनको तो सिर्फ और सिर्फ पैसो से लेना देना होता है! जंगल ख़त्म हो जाने पर हम इंसानो को शुद्ध हवा, पानी, फल, फूल, गर्मी से राहत और इन सबसे अलग हमारा जीवन ऑक्सीजन कहा से आएगा! अच्छी अच्छी सड़के तो हो जाएँगी पर प्रदूषण के बारे में कहायेंगे!
इस वजह से इंसान बीमारी की और इस तरह बढ़ रहा है! जैसे कोई बच्चा किसी आइस्क्रीम के पीछे भागता है! हवा और पानी में भी सास लेना मुश्किल हो जायेगा! Forests in India Stories अगर जंगल ही नहीं बचेगा तो बरसात का पानी कभी कम तो कभी ज्यादा बरसेगा! भूकंप तो ऐसे होंगे जैसे कोई त्यवहार आया हो! आने वाले समय में आदमी आदमी ना रहेगा! चोरी चकारी, खून करना, अपहरण करना, बलात्कार होना इन जैसी चीजे आम सी हो जाएगी! इसी लिए हम लोगो को अभी ये सोचना पड़ेगा की, जंगल हमारे लिए कितना कीमती और मूल्यवान है! पेड़ ऐसा एक ही महत्व पूर्ण घटक है! की उससे हमें बहुत सारे फायदे होते है!
उसमे सबसे बड़ा फायदा ये है की, जड़ीबूटी ! इन जड़ीबूटी से दवा बनाई जाती है! हम लोग सुबह सुबह उठ के पूजा पाट करते है! उस पूजा के लिए जो फूल लगते है! ओ भी वृक्ष से ही आते है! ऐसी बहुत सी छोटी-बड़ी चीजे हमें हर दिन लगती है! और ओ देने वाला भी एक वृक्ष ही होता है! जंगल का परिचय और उसका महत्व इतना बड़ा है की, कोई उसे समज नहीं पाएगा !
संभालने की आवश्यकता-why do we need to handle exceptions
पर बाद में उसका बहुत ही बुरा परिणाम हम लोगो को भुगतना पड़ेगा! जंगल प्राणियों के लिए ही वरदान नहीं बल्कि हम जैसे इंसानो के लिए ही वरदान है! इसी लिए जंगल की सुरक्षा करना ये हम लोगो का पहिला काम है! और इस काम में हम लोग असफल हो जाते है तो इसका परिणाम बहुत ही भयानक हो सकता है!
एक टिप्पणी भेजें