Ishq ki Dastan Nagmani | नागमणि पर आधारित सत्य घटना |

Ishq ki Dastan Nagmani - नागमणी की महानता

"नागमणी " ये दुनिया का सबसे अनमोल हिरा है! इस हिरे के मुकाबले दुनिया का कोनसा भी हिरा बेकार है। क्यों की, नागमणी ये दूसरे हीरो की तरह नहीं रहता। समजिये आपको कही पे, अनजान जगह एक साप ने काटा तो आप आपके पास रखा हुआ डायमंड हिरा थोडी इस्तेमाल करोगे नहीं ना। उसके लिए तो आप को नागमणी ही चाहिए।

इसी लिए नागमणी का महत्त्व करोडो रुपयों से भी ज्यादा है। नागमणी ये नाग-नागिन की करोडो सालो की मेहनत और उनकी शक्ति रहती है! इस नागमणी को हासिल करना यानि अपने जिंदगी को खतरे में डालना। बहुत दिन पहिले की बात थी।

Ishq ki Dastan Nagmani

नागमणी - Nagmani

एक भयंकर जंगल में बाग, सिंह, चील, चीते, लगड़बग इस तरह के हिंसक जानवर रहते थे। इन जानवरो को जिन्दा रहने के लिए दूसरे जानवरो को मारने और उनका भक्षण करना यही जंगल का कानून था! जंगलो में जानवर एक दूसरे की शिकार करने में इतने व्यस्त हो गए की, जानवरो की, संख्या कम होने लगी!

वनरक्षा (Vanrakshak) कर्मचारी

सरकार को जब ये बात समज में आई तो उनोने कुछ सरकारी कर्मचारी लोगो को जंगल में नियुक्त कर डाला ! जो जानवरो की बहुत सी गति विधिया पर नजर रख सके । ३ से ५ साल काम करने के बाद सब कर्मचारी जंगल में घूम रहे थे। ऐसे ही कुछ दिन निकल गए। एक दिन एक आदिवासी घबरा के भाग रहा था! जैसे उसको साफ सुंग गया हो! एक कर्मचारी ने पूछा! क्यों भाई इतना जोर-जोर से क्यों भाग रहे हो। तब आदिवासी ने कहा की, मैने आज एक इच्छाधारी नाग-नागिन को देखा है!

उनका हिरा इतना चमक रहा था की, मेरी आँखे थोड़ी दुन्दला गई। और एक बात उन दोनों में से एक के गले में ओ नाग मनी है ! नागमणी का हिरा सिर्फ पुण्यवान मतलब जिस-के मन में कोई मैल ना हो। अंहकार, गुस्सा,लालच इन सबसे जो दूर हो, उसी इंसान को ये हिरा मिलेगा।

इस Ishq ki Dastan Nagmani नागमणी को हासिल करने की, बहुत से लोगो ने प्रयास किया है! पर उनकी मौत हो गई। और आज भी ऐसे ही हुआ ! मेरे अंकल नागमणी को हासिल करने के लिए पहाड़ी गुहे में गए थे। पर, वहा पे एक अनजान पति पत्नी ने पूछा की, भाई तुम यहाँ क्या कर रहे हो। तो अंकल ने बड़े ही गर्व में कहा।

मनुष्य का लालच - Lalchi Insan

नागमणी की तलाश में आया हु, वो अनजान पति पत्नी और कोई नहीं ! नाग-नागिन थे ! उन्होने मेरे अंकल की, नजर में क्रोध,गुस्सा,लालच,अहंकार सब देख लिया और एक ही झटके में उन्होने मेरे अंकल को काट में मार डाला! ये सब बाते अंकल ने मुझे मरने-से पहिले बताई।

आदिवासी की दुःख भरी कहानी सुनके कुछ लोग जंगल छोड़ कर भाग गए। और जो बचे हुए थे उनोने आदिवासी से पूछा की, इस नागमणी का क्या फायदा? तब आदिवासी बताता है की, नागमणी इच्छाधारी नागो की, करोडो वर्षो की, मेहनत का फल होता है।

कोई भी साप, नाग काटे तो ये मणि उसको बेअसर करता है ! और इसकी बजार में करोडो रुपयों की, बोली लगती है! पर साब एक बात, ये नागमणी उनके गले में रहता है! आपको उनके गले में से निकाल ना पड़ेगा! और हां नागमणी (Ishq ki Dastan Nagmani) निकालते ही आपको मणि के ऊपर काला कपडा डालना पड़ेगा नहीं तो, आप सब की आँखोंकी, रोशनी जा सकती है!

पैसो का लालच - Paisa

थोड़ी देर के बाद आदिवासी अपने घर के लिए निकल जाता है! आदिवासी जाने के बाद, तीनो में से एक ने कहा की, यारो इस मणि को बेच के तो बहुत सारे पैसे मिलेंगे और हमें कोई काम भी करना नहीं पड़ेगा। उसकी बात सुनके सब के मन के लालच की,गंध आ गई !

Nagmani



सुबह की,पहिली किरण के साथ तीनो नागमणी लेने के लिए पहाड़ी गुहे की, तरफ निकन पड़े। पोहचने के बाद तीनो पहाड़ी गुहे के अंदर चले जाते है! आदिवासी के इतना समजाने के बाद उन तीनोंने अपनी मौत का समय निश्चित कर लिया था !

तीनोंने अपनी जिंदगी की चिंता ना करते हुए। उस पहाड़ी गुहे में जाते है! थोड़े नजदीक जा के देखा की, नाग-नागिन गहरी मिंद में सो रहे थे! तीनो में से दो जन ने चाकू निकाल लिया और धीरे धीरे बढ़ने लगे। उनमे से एक ने कहा की, उनके गले में हिरा है ना, तो उनका गला ही काट डालते है! और हमारी जान भी बच जाएगी।

बुरे काम का बुरा नतीजा

धीरे-धीरे जाके दोनोने; एक ने नाग का और दूसरे ने नागिन का गला बड़ी ही बेरहमी से काट डाला। गला काटनी की वजहसे दोनों नाग-नागिन बहुत तड़पने लगे। थोड़ी देर बाद उन लोगोने उनके शरीर की चिर फाड कर डाली। पर उनको कुछ मिला नहीं ! पर तीसरे को कुछ झाड़िओ में चमकता हुआ दिखाई दिया !


आदिवासी के कहने के नुसार उसने काला कपडा डाला; और जैसे ही उस मणि को उठाया तभी पहाड़ी गुहा गिरने लगी ! तीनो ने पहाड़ी गुहा से बहार निकलने की बहुत कोशिश की, पर बड़े बड़े पत्थर उनपर गिरे और वो मर गए। और उसी पहाड़ी गुहे में दफन हो गए! अगर कोई चीज का मोह ज्यादा किया तो हमें मिलती तो नहीं बल्कि हमारी जिंदगी चली जाती है।

Post a Comment

और नया पुराने